पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए पटना के संजय सिन्हा के परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
ABP News Bureau | 15 Feb 2019 06:51 PM (IST)
देश की खातिर आज देश के 40 सपूत तिरंगों में लिपट चुके हैं. जवानों के पार्थिव शरीर को उनके घर भेजा जा रहा है । आतंकियों ने कल जो खूनी खेल खेला है उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ देश में गुस्सा है. शहीदों के घर वाले बदले की मांग कर रहे हैं. सबसे पहले आपको पटना के शहीद के बारे में बताते हैं.. मसौढी के रहने वाले संजय कुमार सिन्हा शहीद हो गये हैं. शहीद संजय 1993 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे. शहीद के एक भाई शंकर राजगीर में पोस्टेड हैं.