Pro Kabaddi League 2019: यूपी योद्धा को 36-27 से हरा दबंग दिल्ली टॉप पर, रेडर नवीन कुमार बने जीत के हीरो
ABP News Bureau | 26 Aug 2019 03:51 PM (IST)
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-7 में 'सुपर-10 के सुल्तान' बन चुके युवा रेडर नवीन कुमार (16 प्वाइंट्स) के एक और सुपर-10 के दम पर दबंग दिल्ली ने घरेलू चरण के अपने दूसरे मैच में रविवार को यूपी योद्धा को 36-27 से हरा दिया. दिल्ली की टीम इस सीजन में घर में लगातार दो मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इस जीत के बाद टीम नौ मैचों में सात जीत के साथ 39 अंक लेकर अंक तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंच गई है. यूपी की 10 मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम 10वें नंबर पर है.