राजनीति में पहली बार... प्रियंका गांधी बनाम स्मृति ईरानी का खुला वार !
ABP News Bureau | 22 Apr 2019 10:27 PM (IST)
देश ने आज पहली बार प्रियंका गांधी का गुस्से से लाल चेहरा देखा. उन्होंने आक्षेप लगाया कि स्मृति ईरानी ने अमेठी में आकर यहां के लोगों को जूते ये कहकर बांटे कि इनके पास जूते नहीं हैं. ये अमेठी के लोगों का अपमान है. अमेठी के लोग किसी से कुछ मांगने नहीं जाते. प्रियंका गांधी ने कहा कि अमेठी की जनता किसी से भीख नहीं मांगेगी और अगर भीख मांगनी है तो वो बाहरी लोग आकर आपसे वोटों की भीख मांगेंगे. आपने उन्हें बनाया है, आप लोग खास हैं, वो नहीं.