महिलाओं को वोट का हथियार समझने वाली भद्दी राजनीति की घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 15 Apr 2019 11:39 PM (IST)
आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और BSP प्रमुख मायावती के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है. आयोग ने कहा कि मायावती 2 दिन और योगी 3 दिन प्रचार नहीं कर सकेंगे. इस आदेश के बाद अब देश में एक और मांग उठ रही है कि जया प्रदा पर बेहद अश्लील बयान देने वाले आजम खान का नामांकन रद्द हो. चुनाव आयोग उन्हें चुनाव लड़ने से रोके. लेकिन घंटी बजाओ की ये रिपोर्ट सिर्फ आजम खान तक सीमित नहीं है. आज हम आपको हर उस नेता की वो गंदी बातें सुनाने वाले हैं. जिसके शब्दों पर सेंसर लगना चाहिए. रिपोर्ट देखिए और समझिए कि चाहे वोट मांगना हो, तालियां बटोरनी हो...या फिर विरोधी पर वार करना हो. महिलाओं को सियासत ने अपना हथियार बना दिया है.