इन पुलिसकर्मियों के कौन काटेगा चालान? खुलेआम तोड़ रहे ट्रैफिक नियम
shubhamsc | 12 Sep 2019 10:12 AM (IST)
किसी ने सीट बेल्ट नहीं लगाया तो कोई बिना हेलमेट के है. किसी के पास हेलमेट है लेकिन हाथ में पकड़ा है. ये कहानी दिल्ली एनसीआर की है जहां नियम लागू करावने वाले ही नियम तोड़ रहे हैं. एबीपी न्यूज की टीम जब सड़क पर उतरी तो बेहद चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं. पुलिसवालों के भीतर ही कानून का सम्मान नजर नहीं आया.