सनसनी: शहर-शहर खाकी वर्दी हुई शर्मसार ! पुलिसवालों पर चढ़ा वीडियो का बुखार !
ABP News Bureau | 29 Jul 2019 11:09 AM (IST)
सोशल मीडिया पर लोगों काफी समय बिताते हैं. आजकल तो इसका चलन काफी बढ़ गया है. पहले केवल लाइक, कमेंट और शेयर के लिए लोग परेशान होते थे लेकिन आजकल वीडियो बनाने में हैं. सोशल मीडिया पर टिक टॉक ऐप का खुमार लोगों पर खूब चढ़ा हुआ है. लोग खाली समय में इस पर अपने मनोरंजक वीडियो बनाते हैं. लेकिन कुछ पुलिसवाले इस ऐप का बेजां इस्तेमाल कर रहे हैं. वो ड्यूटी के दौरान ही इस पर अनावश्यक वीडियो बना रहे हैं.