देश के लिए पीएम मोदी का 'ओम' शांति 'ओम' प्लान, देखिए ये रिपोर्ट | घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 19 Jun 2019 11:49 PM (IST)
कल संसद में कोई भारत माता की जय कह रहा था तो कोई जय श्री राम..कोई काली माता का जयकारा लगा रहा था तो कोई अल्लाह हू अकबर कह रहा था. सांप्रदायिक नारों से लोकसभा गूंज रही थी...जिसने सवाल खड़े कर दिए कि 17वीं लोकसभा में क्या होने वाला है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के लिए ओम शांति ओम प्लान तैयार किया है. क्या है ये प्लान देखिए.