लोकसभा चुनाव 2019: सियासत की जंग में पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी ! देखिए इनके दो खास इंटरव्यू
ABP News Bureau | 12 Jan 2019 07:06 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग अब बंद नहीं होगी.....लेकिन इस चुनावी मौसम में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के दो ऐसे इंटरव्यू आए हैं...जिसमें उनके 'मन की वो बात' दिखी जो दोनों नहीं कहते....राहूल ने गल्फ न्यूज को इंटरव्यू दिया है तो मोदी ने फेसबुक ग्रुप ह्यूमंस ऑफ बांबे को...मोदी का इंटरव्यू इमोशनल है,तो राहुल का खांटी पॉलिटिकल...हमने दोनों इंटरव्यू की खास बातों को आपके लिए निकाला है.