जनकपुर के नौलखा मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा, सीताराम का जाप करने वालों के साथ बजाया मंजीरा
ABP News Bureau | 11 May 2018 11:45 AM (IST)
दो दिन के बाहद खास दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री सुबह 10बजे के करीब जनकपुर पहुंचेंगे. यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत काठमांडू के बजाए जनकपुर से कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आज जनकपुर से अयोध्या के बीच बस सेवा की शुरुआत करेगे. जनकपुर को माता सीता का मायका भी माना जाता है, इसलिए ये बस माता सीता के मायके से उनके ससुराल के बीच चलेगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री अभिनंदन समारोह के बाद करीब एक लाख लोगों को संबोधित भी करेंगे.