प्रयागराज: संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने धोए सफाईकर्मियों के पैर
ABP News Bureau | 25 Feb 2019 10:33 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथों इतना बड़ा सम्मान (पांव पखारा जाना) पाकर सफाईकर्मी अभिभूत हैं और उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका प्रधानमंत्री ऐसे सम्मानित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सफाईकर्मियों (दो महिला और तीन पुरुष) के पांव धुल कर उन्हें शॉल भेंट की और कुंभ मेले में बेहतर साफ सफाई के लिए उनकी सराहना की. योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा में महाकवि दिनकर की एक पंक्ति- ‘कलम आज उनकी जय बोल, अंधा चकाचौंध का मारा, क्या जाने इतिहास बेचारा, साखी हैं उनकी महिमा के, सूर्य चंद्र भुगोल खगोल, कलम आज उनकी जय बोल’- का उल्लेख किया.