BJP का यूपी मिशन हुआ तेज, PM मोदी ने एक दिन में तीन शहरों का किया दौरा, कांग्रेस भी एक्शन में
ABP News Bureau | 08 Mar 2019 10:57 PM (IST)
राहुल गांधी आज गोवा और ओडिशा में थे तो पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में....राहुल कुल 23 लोकसभा सीटों के लिए प्रचार कर रहे थे तो मोदी 80 सीटों पर अपना दांव खेल रहे थे....पीएम मोदी का प्लेस मैनेजमेंट कुछ इस तरह था कि उन्होंने यूपी के तीन हिस्सों को सिर्फ 9 घंटे में कवर कर लिया...कुल 80 सीटों में से 76 सीटों को एक दिन में साध लिया.