मैन Vs वाइल्ड में दिखेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 180 देशों में दिखेगा मोदी का अनदेखा पहलू
shubhamsc | 29 Jul 2019 10:57 PM (IST)
मशहूर शो मैन वर्सेज़ वाइल्ड में दिखेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के जंगलों में शूट हुआ एपिसोड. इसी शूट का कांग्रेस ने पुलवामा हमले के वक्त बनाया था मुद्दा... आरोप लगाए थे कि हमले के वक्त मोदी शूटिंग में बिजी थे. शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट किया शो का प्रोमो...लिखा 180 देशों के लोगों को पीएम मोदी का अनदेखा पहलू देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट किया...लिखा कार्यक्रम देखने के बाद आप पर्यावरण संरक्षण की बात करेंगे. अंतरराष्ट्रीय टाइगर डे के मौके पर सरकार ने बाघों ने नए आंकड़े जारी किए हैं... देश में बाघों की संख्या दो हजार नौ सौ 67 हुई.