प्रयागराज: कुंभ पहुंचे पीएम मोदी, संगम में लगाई आस्था की डुबकी, पुलवामा के शहीदों के लिए की प्रार्थना
ABP News Bureau | 25 Feb 2019 10:15 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज के कुंभ मेले में गंगा स्नान व संगम पर पूजा अर्चना के दौरान पुलवामा के शहीदों के लिए ख़ास प्रार्थना की. उन्होंने शहीदों की आत्मा की शांति की कामना की और साथ ही उनके परिवार वालों की खुशहाली व देश की सरहदों की सुरक्षा करने वाले सैनिकों की मजबूती व कामयाबी का विशेष संकल्प लिया. पीएम मोदी ने स्नान व पूजा अर्चना के दौरान अपने लिए व्यक्तिगत तौर पर कोई संकल्प नहीं लिया. इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी व चुनाव के बारे में भी कोई संकल्प नहीं लिया.