'चायवाले' से 'चौकीदार' तक की कहानी, देखिए पीएम मोदी की वार से पलटवार की नीति | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 19 Mar 2019 10:51 PM (IST)
2014 के लोकसभा चुनावों की कैंपेनिंग में नरेन्द्र मोदी ने खुद को चौकीदार बताया था...बाद में रफाल के बहाने कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को घेरा और चौकीदार चोर है, का नारा दिया...अब बीजेपी ने कांग्रेस की इस राजनीतिक घेराबंदी को ही अपना हथियार बना लिया है...कुछ उसी तरह जैसे 2014 के चुनाव में मणिशंकर अय्यर के चायवाले बयान पर पीएम मोदी ने पूरी राजनीतिक हवा अपने पक्ष में कर ली...अब बीजेपी, मैं भी चौकीदार, अभियान चला रही है...उसे अपना प्रमुख चुनावी कैंपेन बना चुकी है.