पटना: 9 साल बाद एक मंच पर आए पीएम मोदी और नीतीश कुमार, विरोधियों पर जमकर बोला हमला
ABP News Bureau | 03 Mar 2019 02:24 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में एनडीए के चुनावी अभियान का शंखनाद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए की संकल्प रैली में हिस्सा लिया और विरोधियों पर जमकर बरसे. प्रधानमंत्री मोदी के बिहार में एनडीए की सहयोगी जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपी नेता रामविलास पासवान भी मौजूद रहे. बता दें कि नौ साल बाद ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ने एक साथ चुनावी सभा को संबोधित किया.