बांग्लादेश में प्लेन हाइजैक की कोशिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, हाईजैकर को किया ढेर
ABP News Bureau | 25 Feb 2019 10:54 AM (IST)
कल बांग्लादेश में प्लेन हाइजैक की कोशिश को नाकाम कर सुरक्षाबलों ने हाईजैकर को मार गिराया. सरकारी विमान बीजी 147 ने ढाका से दुबई के लिए उड़ान भरी थी ..लेकिन हाईजैक की धमकी के बीच चिटगांव में फौरन इमरजेंसी लैंडिंग की गई. सुरक्षाबलों ने चिटगांव एयरपोर्ट पर हाईजैकर को आठ मिनट के ऑपरेशन के बाद मार गिराया. विमान में हाईजैक के वक्त 143 यात्री और सात क्रू मेंबर्स थे. जिनको सुरक्षाबलों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हाईजैकर बार-बार प्लेन में पीएम शेख हसीना से बात करने की मांग कर रहा था .. बताया जा रहा है कि हाईजैकर बांग्लादेश का ही नागरिक था.