Virat Kohli को मिला सबसे 'जबरा' फैन, शरीर पर बनवाए विराट से जुड़े 15 टैटू
ABP News Bureau | 01 Oct 2019 03:58 PM (IST)
विशाखापट्टन्नम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली अपना सबसे बड़ा फैन मिला. विजाग स्टेडियम में विराट ने पिंटू नाम के एक फैंन को अपने गले लगा लिए. पिंटू बेहरा के शरीर पर भारतीय कप्तान से जुड़े हुए 15 टैटू हैं. पिंटू एक बहुत ही मामूली आय वर्ग के परिवार से आते हैं, उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो विदेश जाकर अपना इलाज करवा सके, लेकिन वो देश में होने वाले मैच देखने जरूर जाते हैं.