उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा, जानें नई दरें
ABP News Bureau | 20 Aug 2019 09:30 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आधे घंटे की फोन पर बातचीत की. इसमें उन्होंने अनेक मुद्दे उठाए. वहीं, उत्तर प्रदेश के लोगों को प्रदेश सरकार ने झटका दिया है. राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है. इसके बाद यूपी में पेट्रोल 2 रुपये 35 पैसे और डीजल 92 पैसे महंगा हो गया है. बता दें कि कभी नोएडा का पेट्रोल दिल्ली से सस्ता हुआ करता था लेकिन वैट बढ़ाने के नए फरमान के बाद दिल्ली से नोएडा में पेट्रोल 2 रुपये महंगा हो गया है.