विधानसभा चुनावों में जनता ने चुना ये तीसरा विकल्प, जिसने बीजेपी को दिखाया सत्ता से बाहर का रास्ता
ABP News Bureau | 12 Dec 2018 11:00 PM (IST)
महज 5 सीटों के अंतर ने कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचा दिया...लेकिन छिपी हुई जो खबर है वो ये कि कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने में नोटा...यानि नन ऑफ द अबब ने बड़ी मदद की...कह सकते हैं नोटा की बीजेपी का खेल बिगाड़ने बड़ी भूमिका रही.