परवरिश टिप्स: गुरुजी पवन सिन्हा से जानिए बच्चों को क्या सिखाएं?
ABP News Bureau | 20 Oct 2019 08:00 AM (IST)
गुरुजी पवन सिन्हा हर रोज की तरह सभी माता-पिता और अभिभावकों को एक खास परवरिश टिप्स दे रहे हैं, जिसका ध्यान देने से उनके बच्चों के स्वास्थ्य में लाभ, चरित्र में सादगी और व्यवहार में कुशलता आएगी. श्रीगुरु पवन सिन्हा ऐसी कोई भी टिप्स नहीं देते हैं जिसे करना किसी भी माता-पिता के लिए बहुत मुश्किल हो. परवरिश टिप्स- बच्चों को क्या सिखाएं?
बच्चों को हमेशा दायित्व लेना सिखाएं. बहुत सारे माता-पिता बच्चों को ज्यादा लाड-प्यार देते हैं. आगे जाकर संबंधों में परेशानी आती है.
बच्चों को हमेशा दायित्व लेना सिखाएं. बहुत सारे माता-पिता बच्चों को ज्यादा लाड-प्यार देते हैं. आगे जाकर संबंधों में परेशानी आती है.