जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को लोकसभा की मंज़ूरी मिली, पीएम मोदी ने 5 भाषाओं में ट्वीट कर कहा- नई सुबह इंतजार कर रही है
shubhamsc | 06 Aug 2019 11:04 PM (IST)
लोकसभा ने आज जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019, अनुच्छेद 370 हटाने संबंधी सांविधिक संकल्प को मंजूरी दी. लोकसभा ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 को 70 के मुकाबले 370 मतों से स्वीकृति दी. पुनर्गठन विधेयक में जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटने का प्रावधान किया गया है. पहले जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य था.