पीएम मोदी के केरल दौरे से पहले मिली थी हत्या की धमकी, जानें पूरा मामला | पंचनामा फुल एपिसोड (21.06.2019)
ABP News Bureau | 21 Jun 2019 08:42 PM (IST)
पीएम मोदी 8 जून को केरल के गुरुवायुर मंदिर में पूजा करने गए थे, सूत्रों के मुताबिक इसके ठीक एक दिन पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी...धमकी देने वाले ने 500 के नोट में पीएम की हत्या करने की बात लिखी थी... और इस नोट को लिफाफे में रखकर गुरुवायूर मंदिर को पोस्ट किया था..सूत्रों के मुताबिक मलयालम भाषा में पीएम का गला काटने की बात लिखी गई थी..धमकी मिलने के बाद से ही खुफिया और सुरक्षा एजेंसियो में हड़कंप मच गया है... मामले की जानकारी केरल के डीजी और डीजी एसपीजी को दी गई है..