दंतेवाड़ा की नदी में बीच मझधार में फंसी 21 गांववालों की जान, रेस्क्यू ऑपरेशन चला बचाया गया | पंचनामा
ABP News Bureau | 08 Jul 2019 08:31 PM (IST)
दंतेवाड़ा के इंद्रावती नदी में मोटर बोट का इंजन फेल होने से 21 गांववाले फंसे थे. नदी की धार बहुत तेज थी. सूचना मिलने पर होम गार्ड्स की एक टीम ने इंजन वाली नाव धार में उतारी और 21 गांववालों को बचा लिया. इसमें 3 बच्चे भी शामिल थे.
देखिए पंचनामा का फुल एपिसोड
देखिए पंचनामा का फुल एपिसोड