कर्नाटक में एक और विधायक के इस्तीफा देने पर गिर सकती है सरकार | पंचनामा फुल एपिसोड (07.07.2019)
ABP News Bureau | 07 Jul 2019 09:06 PM (IST)
कर्नाटक में कांग्रेस-JDS सरकार कभी भी अल्पमत में आ सकती है. बीजेपी कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिराने में सिर्फ एक कदम दूर है. मतलब एक सरकार खेमे का एक विधायक इस्तीफा देता है तो सरकार गिर जाएगी. अभी तक कुल मिलाकर 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, इसमें 10 कांग्रेस के और 3 विधायक जेडीएस के हैं. पहले गठबंधन सरकार के पास 118 विधायक थे. इस्तीफों के बाद अब कांग्रेस के 79 में से 69 और जेडीएस के 37 में से 34 विधायक बचे हैं. एक विधायक बीएसपी और एक निर्दलीय विधायक गठबंधन के समर्थन में हैं. कुल मिलाकर गठबंधन की ताकत अब 105 विधायकों की बची है.