शिमला में भीषण सड़क हादसा, जायरा पर रवीना टंडन का निशाना, देखिए बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 01 Jul 2019 09:17 PM (IST)
शिमला में भी सड़क हादसे में 2 बच्चियों समेत बस ड्राइवर की मौत हो गई... हादसे की वजह रोड पर अवैध पार्किंग को माना जा रहा है. बस की हालत देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है... इस बस में चेलसी स्कूल की 7 छात्राएं सवार थी... हादसे में 2 बच्चियों के साथ बस ड्राइवर की भी मौत हो गई... वहीं 5 बच्चियोंकी हालत गंभीर है... जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.