चमकी बुखार: अस्पताल में लापरवाही को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, अधिकारियों को बनाया बंधक | पंचनामा (22.06.2019)
ABP News Bureau | 22 Jun 2019 08:39 PM (IST)
बिहार के वैशाली जिले के हरवंशपुर में 5 बच्चों की मौत के बाद अस्पताल में लापरवाही को लेकर लोगों का गुस्सा अधिकारियों पर फूटा... अधिकारियों को बंधक बनाकर घंटों हंगामा किया गया... 12 दिन बाद गांव पहुंची स्थानीय BDO पर महिलाओ का गुसा फूटा पड़ा और BDO को उलटे पैर भागना पड़ा... हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.