भारत को रटी-रटाई धमकी देने के लिए भी इमरान खान को लगाने पड़े 23 कट, देखें ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 19 Feb 2019 10:42 PM (IST)
पुलवामा हमले के 5 दिन बाद आज पहली बार इमरान खान सामने आये और इतनी हिम्मत नहीं कर पाये बिना रिकॉर्ड किये अपनी बात कह पाये...उन्होंने पहले से रिकॉर्डेड बयान पढ़ा और दिखाने की कोशिश की कि पुलवामा हमले से पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं है...6 मिनट के लिखे-लिखाये भाषण में पहले ज्ञान दिया, फिर सफाई दी और फिर धमकी दे डाली...लेकिन हर एक मिनट में इमरान खान की पोल खुलती गई...कुछ खुलासा तो उन्होंने खुद किया, कुछ उनके स्पेशल इफेक्ट्स ने कर दिया.