देखिए कश्मीर पर पाकिस्तान के हुक्मरानों को 'गहरी नींद' से जगाने वाली रिपोर्ट
ABP News Bureau | 14 Aug 2019 10:52 PM (IST)
दो दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री के एक बयान आया था, जिसमें वो अपने देश के लोगों को समझा रहे थे कि संयुक्त राष्ट्र से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं पालनी चाहिए. अब सवाल ये है कि जब यूएन से ज्यादा उम्मीद नहीं है, तो फिर पाकिस्तान पिछले एक हफ्ते से यूएन का रोना क्यों रो रहा है. अब यही सवाल पाकिस्तान के लोग भी अपने नेताओं से पूछने लगे हैं. ये रिपोर्ट पाकिस्तान के न्यूज़ चैनलों पर मचे कोहराम की है.