मुस्लिम देशों ने किया मोदी का सम्मान तो बौखलाए पाकिस्तानी नेता और वहां की मीडिया, देखिए | मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 26 Aug 2019 10:42 PM (IST)
पाकिस्तान में मातम पसरा है. दो दिन पहले UAE और बहरीन ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया. यही बात पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा. अब तक पाकिस्तान ये मानकर चलता था कि इस्लामिक देशों में भारत से ज्यादा उसका दबदबा है. अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भी पाकिस्तान इस्लामिक देशों से भारत पर दबाव डलवाना चाहता था...लेकिन इस सम्मान के बाद पाकिस्तान का ये भ्रम टूट गया....बस फिर क्या...पाकिस्तान सरकार के मंत्री और वहां के टीवी चैनल गुस्से से बेचैन हो गये.