भारत के दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, मसूद अजहर के खिलाफ ले सकता है बड़ा फैसला
ABP News Bureau | 04 Mar 2019 09:54 AM (IST)
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलवामा हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद की आतंकी मुल्क की छवि और मजबूत होने से परेशान पाकिस्तान अब मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का विरोध बंद कर सकता है. कहा गया है पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद समेत तमाम प्रतिबंधित संगठनों को लेकर निर्णायक फैसला ले सकता है. इसके अलावा वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव के विरोध से भी पीछे हट सकता है.