देखिए आखिर क्यों मोदी की 'शपथ डिप्लोमेसी' से पाकिस्तान में मचा है घमासान ?
ABP News Bureau | 29 May 2019 11:07 PM (IST)
2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे...तब उन्होंने संसद में कहा था कि वो हर मामले के जानकार नहीं हैं...लेकिन उनकी राजनीतिक सूझबूझ पर कोई सवाल नहीं खड़े कर सकता...यही सूझ-बूझ मोदी की कूटनीतिक फैसले में दिख रही है...और ये फैसला ऐसा है कि शपथ समारोह में सारे पड़ोसी आ रहे हैं लेकिन पाकिस्तान अलग-थलग पड़ा हुआ है....और ये चोट ऐसी पड़ी है कि इमरान खान पाकिस्तान में ही ताने सुन रहे हैं.