फिल्म 'Notebook' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने कहा- मैं सिर्फ काबिल लोगों ही ब्रेक देता हूं
ABP News Bureau | 23 Feb 2019 03:48 PM (IST)
फिल्म 'नोटबुक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शुक्रवार को सलमान खान ने कहा कि वो सिर्फ काबिल लोगों को ही फिल्मों में ब्रेक देते हैं. सलमान 'नोटबुक' के जरिए जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को लॉन्च करने जा रहे हैं. बता दें कि प्रनूतन अपने दौर की जानी-मानी अभिनेत्री नूतन की पोती और मोहनीष बहल की बेटी हैं. मोहनीष बहल सलमान खान के बहुत अच्छे दोस्त हैं और सलमान ने अपने करियर के शुरुआती दौर में 'मैंने प्यार किया' में मोहनीष के साथ काम किया था. इस सुपरहिट फिल्म में मोहनीष के काम करने के पीछे एक दिलचस्प कहानी खुद सलमान ने अपनी जुबानी सुनाई.