आज मिलने वाले Rafale विमान पर लिखा है 'RB 001', जानें क्यों लिखा जाता है ये नंबर
ABP News Bureau | 08 Oct 2019 05:37 PM (IST)
आज भारतीय वायुसेना को मिलने वाले राफेल विमान पर RB 001 लिखा गया है. Dassault Rafale जल्द ही वायुसेना में शामिल होने वाले हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राफेल की डिलीवरी लेने फ्रांस पहुंच गए हैं. यह दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है. वायुसेना की पहली पसंद है. इसे हर तरह के मिशन में भेजा जा सकता है. पहला विमान आज मिलने के बावजूद चार विमानों की पहली खेप अगले साल मई तक भारत आएगी. सभी 36 राफेल जेट विमान सितंबर, 2022 तक भारत पहुंचने की संभावना है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘रक्षा मंत्री (राजनाथ सिंह) मेरीग्नैक में फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ राफेल को सौंपे जाने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.’’