अधिकारियों को नितिन गडकरी की सख्त चेतावनी, कहा- काम करो वरना मैं लोगों से कहूंगा- कायदा हाथ में लो और धुलाई करो
ABP News Bureau | 18 Aug 2019 09:25 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने आज एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर अधिकारी काम नहीं करते हैं तो मैं लोगों को बोलूंगा कि उनकी धुलाई करें. उन्होंने कहा कि लाल फीताशाही जितना खत्म हो सके कीजिए. ये इंस्पेक्टर क्यों आते हैं, हफ्ता लेते हैं महीने में. मैं तो मुंह पर बोलता हूं उनको. आज सुबह मेरे वहां RTO ऑफिस की मीटिंग हुई. ऐसी ही गड़बड़ियां कर देते हैं. आज वो डायरेक्टर और ट्रॉन्सपोर्ट कमिश्नर आए थे, मैंने बोला तुम ये 8 दिन में सुलझाओ नहीं तो मैं लोगों को बोलूंगा कायदा ( कानून) हाथ में लो और धुलाई करो घेर के. मेरे गुरु ने मुझे यही सिखाया है कि जो व्यवस्था तुम्हें न्याय नहीं देती है उसे उखाड़ कर फेंक दो.