भारत में तैयार Corona की दवा को DCGI ने दी मंजूरी, 7 दिन में मरीज के ठीक होने का दावा
ABP News Bureau | 24 Apr 2021 09:00 AM (IST)
DCGI ने अहमदाबाद की दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला की विराफिन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है. DCGI ने जिस नई दवा को इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है, उससे 7 दिन में मरीज के ठीक हो जाने का दावा किया जा रहा है.