Zubeen Garg Death: गुवाहाटी में जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा, उमड़ा जनसैलाब
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 03:42 PM (IST)
गुवाहाटी में गायक जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान जुबीन के प्रशंसकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा और उन्हें नम आँखों से विदाई दी गई। गुवाहाटी से अंतिम यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रशंसकों की भीड़ दिखाई दे रही है। जुबीन गर्ग की मौत दो दिन पहले सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी। उन्होंने हिंदी सहित कई भाषाओं में गाने गाकर लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई थी। 19 सितंबर को उनकी अचानक मौत की खबर से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। उनकी अचानक मृत्यु ने संगीत प्रेमियों और पूरे देश को सदमा दे दिया है।