Yudh Abhyas: अलास्का में चल रहे India US Military Exercise से घबराए चीन और पाकिस्तान | Special Report
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Oct 2023 07:46 AM (IST)
अमेरिका और भारत, दोनों देश अमेरिका के अलास्का में सालाना संयुक्त युद्धाभ्यास कर रहे हैं. इस एक्सरसाइज में इंडियन आर्मी के साढ़े तीन सौ जवान हिस्सा ले रहे हैं. आठ अक्टूबर तक होने वाली मिलिट्री ड्रिल में क्या खास है..इस रिपोर्ट में देखिए.