YouTuber Swept Away: Odisha के Duduma झरने में YouTuber डूबा, रील बनाने का शौक पड़ा भारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Aug 2025 10:14 PM (IST)
ओडिशा के कोरापुट जिले में एक YouTuber दुदुमा झरने पर रील बनाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया. वह अपने दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ रील बनाने गया था. भारी बारिश के बाद मचाकुंड बांध से करीब 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके बाद अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. YouTuber चट्टान पर फंस गया और खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन पानी के प्रचंड प्रवाह के आगे उसकी एक न चली. कुछ पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की बचाव टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की, लेकिन अब तक YouTuber का कोई सुराग नहीं मिला है. यह घटना उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो अपनी जान जोखिम में डालकर लाइक और व्यूज के लिए खतरनाक जगहों पर रील बनाते हैं.