Youtuber Jyoti Malhotra News: जासूसी की आरोपी ज्योति से पूछताछ में लगातार हो रहे बड़े खुलासे
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 May 2025 09:11 AM (IST)
hindi news - जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं...अब खुलासा हुआ है कि, पहलगाम हमले के दौरान ज्योति समेत कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पाकिस्तान उच्चायोग के ऑफिसर दानिश के संपर्क में थे...पाकिस्तान के अलावा चीन भी जा चुकी है ज्योति...ज्योति की यूट्यूबर दोस्त प्रियंका से ओडिशा के पुरी में पुलिस ने पूछताछ की...यूट्यूबर ज्योति कुरुक्षेत्र के एक व्यकित के जरिए पाकिस्तानी उच्चायोगी के संपर्क में आई...हरियाणा पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की...