Viral Video: रील का जानलेवा जुनून, झरने में डूबा युवक, दोस्त बनाते रहे वीडियो
एबीपी न्यूज़ | 17 Oct 2025 11:58 PM (IST)
बिहार चुनाव में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के नामांकन के दौरान छपरा में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. लोक गायिका मैथिली ठाकुर को भाजपा ने अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है, जिससे चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. महागठबंधन में आंतरिक कलह भी सामने आई, जहां शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने तेजस्वी यादव पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. गौराबोरम, लालगंज और बछवाड़ा जैसी सीटों पर राजद, कांग्रेस और वीआईपी के बीच 'फ्रेंडली फाइट' देखी जा रही है, जिसका फायदा एनडीए को मिल सकता है. इस बीच, आंध्र प्रदेश के चित्तूर में रील बनाने के दौरान यूनिस नामक युवक झरने में डूब गया. लखनऊ में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना भी सामने आई. अनंतपुर में एक बस में आग लगने और गोरखपुर में मिलावटी मिठाइयों व ड्राई फ्रूट्स की जब्ती ने त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा पर सवाल खड़े किए. पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में एक आत्मघाती हमला भी हुआ.