YOGI इस तरह UP को बनाने वाले हैं 1 Trillion Doller की अर्थव्यवस्था वाला राज्य
ABP News Bureau | 24 Apr 2022 09:15 PM (IST)
यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी कैसे बनाना है, इसका प्लान मई सामने आ जाएगा। जिन-जिन संस्थाओं ने अपने प्लान भेजे हैं उन्हें 4 मई को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उनमें से सरकार को जिसका भी प्लान पसंद आता है उसे आगे का ब्लूप्रिंट बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। जाहिर है योगी ने गंभीरता से काम शुरू कर दिया है। सवाल है कि क्या वो जमीनी स्तर पर अपने प्लान को उतार पाएंगे।