Yogi और Akhilesh Yadav का Keshav को खुला ऑफर, बीच डिबेट सपा-बीजेपी प्रवक्ता भिड़ गए
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Jul 2024 07:55 PM (IST)
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिली हार के बाद यहां बीजेपी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. लखनऊ में 14 जुलाई 2024 को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसके बाद से यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी के आलाकमान की प्रतिक्रिया सामने आई है.सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के शामिल न होने पर भारतीय जनता पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना है. लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा करने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के कई जगहों पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें दोनों डिप्टी सीएम नहीं पहुंचे थे.