कोरोना का वर्ल्ड रिपोर्ट कार्ड:अमेरिका के न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा तबाही,83 हजार से ज्यादा संक्रमित
ABP News Bureau | 02 Apr 2020 08:28 AM (IST)
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर ऐसा बरपा है कि पूरे विश्व में 9 लाख 35 हजार 571 लोग इसकी चपेट में आकर संक्रमित हैं और 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व में 47,206 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हो चुकी है. इटली, स्पेन और अमेरिका में हुई मौतों ने इस आंकड़े को बढ़ाया है. हालांकि दुनियाभर में 1 लाख 94 हजार 260 लोग इस महामारी के असर से रिकवर हो चुके हैं.