Afghanistan से अपने नागरिकों को निकाल रहा है America, Kabul में उतरे Chinook Helicopter
ABP News Bureau | 15 Aug 2021 02:32 PM (IST)
अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कब्जे को लेकर अमेरिका भी चिंतित है। अमेरिका की फिलहाल जो सबसे बड़ी चिंता है वो अपने नागरिकों को लेकर है। और यही वजह है कि अमेरिका ने अपने चिनूक हेलिकॉप्टर काबुल भेजे और अपने नागरिकों को वहां से निकालने का काम शुरू कर दिया। तस्वीरें आज सुबह की हैं। अमेरिका के बोइंग CH-47 चिनूक हेलिकॉप्टर को आप देख सकते हैं जो काबुल में अमेरिकी दूतावास के बाहर उतरे। सूत्रों के मुताबिक दूतावास के अधिकारियों ने आते ही तत्काल सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज तबाह कर दिए।