Kabul Airport के पास Airstrike के बाद US Army ने जारी किया बयान
ABP News Bureau | 29 Aug 2021 10:33 PM (IST)
26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के बाहर आईएसआईएस-खुरासान के हमले के बाद अमेरिका ने जो कहा था आज उसे अंजाम दे दिया. काबुल में रविवार को अमेरिका ने कई सुसाइड बॉम्बर से भरी एक गाड़ी पर ड्रोन से हमला कर तबाह कर दिया. गाड़ी विस्फोटकों से भरी हुई थी. इस गाड़ी में कई सुसाइड बॉम्बर मौजूद थे जो काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने जा रहे थे. अमेरिका ने उसे रोकने के लिए उस पर ड्रोन से अटैक किया. अमेरिका ने कहा कि काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एरयरपोर्ट पर आईएसआईएस-खुरासान के बड़े हमले को रोकने के लिए ऐसा किया गया.