गोलियों के दम पर Afghanistan पर कब्जा करने वाला Taliban इन निहत्थों से डरता है | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 19 Aug 2021 10:45 PM (IST)
अफगान सेना और तालिबान की जंग को खत्म हुए अभी चार दिन ही हुए हैं कि अफगानिस्तान में एक नई जंग शुरु हो गई है। लेकिन ये जंग जरा हटकर है। इसमें तालिबान गोलियां बरसा हैं और उसके सामने खड़े हैं निहत्थे अफगान नागरिक। जिनके हाथ में अफगानिस्तान का झंडा है और मुल्क को तालिबान की हैवानियत से बचाने का जुनून, काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान को लगा कि अब उनकी हुकूमत के दिन आ गए हैं। लेकिन ताजपोशी से पहले ही अफगानिस्तान में बगावत का बिगुल बज गया और गैंग्स ऑफ तालिबान में तलवार खिंच गई है। तो क्या एक बार फिर बदलेगा तालिबान का पूरा गेम...इसकी पूरी डिटेल मास्चर स्ट्रोक की इस कवर स्टोरी में