कोरोना काल में इन पांच सेक्टर की कंपनियों ने बटोरा खूब माल | Yearender 2020
ABP News Bureau | 31 Dec 2020 05:27 PM (IST)
कोरोना संक्रमण और उसकी वजह से लगे lockdown के दौरान बड़ी आर्थिक मंदी देखी गयी. कई सेक्टर में कामकाज ठप हो गया, उद्योगों को भारी घाटा उठाना पड़ा और कई लोगों को नौकरियां भी गंवानी पड़ी. लेकिन इन पांच सेक्टर की कंपनियों ने जमकर पैसा कमाया और 2020 के आपदा के साल को अवसर में बदल दिया.