9 मई को हुई हिंसा से शहबाज सरकार बेहद गुस्सा, इशारों में Imran Khan से कहा- न भूलेंगे..न माफ करेंगे
ABP News Bureau | 27 May 2023 07:44 AM (IST)
पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर के तेवर बता रहे हैं कि जिन्ना के मुल्क में जम्हूरियत अब चंद दिन की मेहमान है... पाकिस्तान में फौज किसी भी वक्त मार्शल लॉ का ऐलान कर सकती है... दरअसल मुनीर ने साफ-साफ कह दिया है कि 9 मई को पाकिस्तान में जो हिंसा हुई... जिस तरह पाकिस्तान को जलाया गया... उसे न भूलेंगे... न माफ करेंगे..