जम्मू में बना विश्व का सबसे बड़ा ऊंचा रेलवे पुल
एबीपी न्यूज़ टीवी | 06 Jun 2025 11:35 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बना चिनाब रेल ब्रिज, विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। यह पुल 359 मीटर (1,178 फीट) ऊंचा है, जो पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर अधिक ऊंचा है ।चिनाब ब्रिज की कुल लंबाई 1,315 मीटर है और यह 17 स्पैनों से बना है। इसका डिजाइन स्टील और कंक्रीट का मिश्रण है, जो इसे मजबूती और स्थायित्व प्रदान करता है। यह पुल 120 वर्षों तक सेवा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है और 8.0 रिक्टर स्केल तक के भूकंप, 40 टन TNT के विस्फोट और 260 किमी/घंटा तक की हवाओं का सामना करने में सक्षम है ।