विनाश के 365 दिन..अंजाम से बेफिक्र पुतिन ! | Russia Ukraine War
ABP News Bureau | 26 Feb 2023 08:42 AM (IST)
24 फवरी को रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 1 साल पूरे हो गए...इस 1 साल में य़ूक्रेन के कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं..लेकिन न तो यूक्रेन झुका है.. न ही रूस रुका है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले हफ्ते कीव का दौरा कर प्रेसिडेंट पुतिन का पारा और बढ़ा दिया है..दूसरी तरफ चीन भी खुलकर रूस के समर्थन में आ चुका है..साफ है कि दुनिया के ताकतवर देश दो हिस्सों में बंट चुके हैं... सवाल ये है कि क्या इस बंटवारे की वजह से दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़ी है..क्या यूरोप के एक कोने में लड़ी जा रही लड़ाई..बड़ी त्रासदी का रास्ता तैयार कर रही है?